आईपीएल 2021 के फेज 2 की तैयारी जोरों पर चल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज अब खत्म हो गई है. इंग्लैंड से भारतीय खिलाड़ी जल्द से जल्द यूएई पहुंचना चाहते हैं. वहीं इंग्लैंड के जो खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं, वे भी जल्द ही यूएई पहुंचने वाले हैं. हालांकि इस बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. खबरें इस तरह की सामने आ रही हैं कि इंग्लैंड के कुछ एक खिलाड़ी आईपीएल में खेलने से मना कर सकते हैं, इसका कारण भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट के लिए न खेलना बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि एक से दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.