आईपीएल 2021 अब से कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है और उसके लिए सभी टीमें तैयारी कर रहे हैं. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए अब बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि उनके तेज गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट्स जो सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि फ्यूचर की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड बोर्ड जोफ्रा आर्चर को आराम दे सकता है और आईपीएल खेलने से रोक सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर को एल्बो में दिक्कत थी और और उन्होंने अपनी एल्बो में इनजेक्शन लगवाए थे.