The Afghanistan all-rounder Mohammad Nabi is all set to lead team Afghanistan in the upcoming T20 World Cup 2021 event which is scheduled to start from 17 October. Notably, he has been given the responsibility to lead the team after captain Rashid Khan stepped down from the skipper role on Thursday, September 9.
इन दिनों Afghanistan में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हाल फिलहाल में देश में Taliban का कब्ज़ा हो गया है। Taliban के कब्जे के बाद से Cricket Team पर भी इसका असर पड़ा है। पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे Afghanistan Cricket Board के सामने गुरुवार को एक नई समस्या पैदा हो गई, दरअसल Team के कप्तान, Star Spinner Rashid Khan ने Team की कप्तानी से अपना इस्तीफा दे दिया है। आनन फानन में Team ने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। Team के दिग्गज खिलाड़ी Mohammad Nabi अब Team के नए कप्तान बनाये गए है।
#RashidKhan #T20WorldCup #MohammadNabi