Today Afghanistan is being played against Scotland in the World Cup. Where Afghanistan captain Mohammad Nabi after winning the toss today surprised everyone and decided to bat. But today this decision was proved right by the Afghanistan batsmen as the Afghanistan team after completing 20 overs lost 4 wickets and put 190 runs on the board. Looking at the batting of Afghanistan team today, it seems that they do not want to lose their important 2 points at all.
आज विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ खेला जा रहा है। जहा अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने आज टॉस जीतने के बाद सभी को चौंकाते हुए बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मगर आज ये फैसला अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने सही भी साबित किया क्युकी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर्स पूरे होने के बाद 4 विकेट खो कर 190 रन्स बोर्ड पर लगाए। आज अफ़ग़ानिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी देख कर ऐसा लग रहा है की वो अपने महत्वपूर्ण 2 अंक बिलकुल भी नहीं गवाना चाहती है।
#T20WorldCup2021 #AfgvsScoLive #NabiCryingToday