All the teams have started announcing their teams for the T20 World Cup, meanwhile, on 9 September, England's team has been announced, a player like Liam Livingstone has been included in the England team. Legendary Ben Stokes has not been selected in the squad, the E20 World Cup will start from October 17, 2021 and the final will be played on Sunday, November 14, 2021, England have 10 to finalize their squad before the tournament There will be time till October.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तमाम टीमों ने अपने टीमों की घोषणा करनी शुरू कर दी है, इसी बीच 9 सिंतबर को इंग्लैंड की टीम की घोषणा हो गई है, इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है, वहीं दिग्गज बेन स्टोक्स को टीम में नहीं चुना गया है, इटी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा और फाइनल रविवार 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा, इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय होगा, बता दें कि तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने फरवरी 2017 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रहे हैं।
#T20WC2021 #EngSquad #BenStokes