इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को पटखनी देकर शानदार जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के हर ओर चर्चे हैं. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. अब भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है और सिर्फ एक टेस्ट मैच बाकी है. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी सूरत में यह टेस्ट सीरीज नहीं हार सकती. इस जीत के लिए रोहित शर्मा को मैन आफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने दूसरी पारी में 127 रन बनाए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर के भी खूब चर्चे हो रहे हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में तेजतर्रार अर्धशतक ठोंका. उन्हें भी लोग जीत का श्रेय दे रहे हैं लेकिन जीत का असली राज खोला है टीम के कप्तान विराट कोहली ने. कोहली ने बताया कि मैच के अंतिम दिन 10 विकेट लेने के चुनौती थी. वह अलग-अलग गेंदबाजों को लगा रहे थे, तभी बुमराह उनके पास आए और कहने लगे कि गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है. गेंद मुझे दो. इसके बाद उन्होंने वह स्पेल डाला, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. बुमराह ने दो विकेट ले लिेए. इन्हीं दो विकेट की वजह से मैच भारत की झोली में आ गया.
#ViratKohli #India #Oval #Bumrah #JoeRoot #Cricket #Ind vs Eng