टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं और उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट में कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं. पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया हार चुकी है जिसमें उनका शर्मनाक प्रदर्शन रहा था, टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी और उन्होंने अपना टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाया था. अब बारी मेलबर्न की है जिसमें टीम इंडिया का इतिहास पिछली सीरीज के लिए काफी शानदार है. पिछली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस ग्राउंड को 137 रनों से धूल चटाई थी.