Heading into the fifth day of the Oval Test against England Ravindra Jadeja was going to be a pivotal bowler for India. With Jadeja being the lone spinner, the idea of him bowling on a Day 5 surface with roughs on offer was always going to be fascinating and the left-arm spinner did exactly what India wanted of him, picking up crucial wickets.
India और England के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने मैच के 5वें दिन गेंदबाजों के दम पर 157 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक England Team ने बिना कोई विकेट खोये 77 रन बना लिये थे और पांचवे दिन के खेल की शुरुआत के साथ एक बात पक्की होती जा रही थी
#INDvsENG #RavindraJadeja #HaseebHameed