Ind vs Eng 4th Test Day 3: James Anderson gets a dangerous-looking KL Rahul | वनइंडिया हिंदी

Views 38

James Anderson gets a dangerous-looking KL Rahul. The ball went past the outside edge and there was a sound. The on-field umpire said not out but the review showed a clear spike on the Ultra Edge. Rahul isn’t happy with the decision but he has to walk back for a feisty 46 off 101. India's openers added 83 runs for the first wicket before James Anderson got KL Rahul out caught behind.

दूसरी पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप को एंडरसन ने तोड़ दिया। एंडरसन ने राहुल को 46 रन पर कैच करवा दिया। पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और पूरी टीम सिर्फ 191 रन पर आउट हो गई थी। वहीं पहली पारी में इंग्लैंड की टीम का स्कोर भी ज्यादा बड़ा तो नहीं कहा जा सकता है और ये टीम 290 पर आल-आउट हुई और भारतीय टीम पर 99 रन की अहम बढ़त बना ली थी।

#IndvsEng #4thTest #Day3

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS