Indian fast bowler Ishant Sharma had his birthday yesterday i.e. on 2nd September. The Indian fast bowler turned 33 yesterday. On this special day, India's veteran and former batsman Yuvraj Singh, who has played cricket with him for a long time, has congratulated him on his birthday. He has wished Ishant a birthday by putting a video on Instagram. It was not at all like a normal wish, but in a very special way, Yuvraj has wished Ishant on his birthday.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा का कल यानी की 2 सितम्बर को जन्मदिन था। कल के दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ 33 वर्ष के हो गए है। उनके इसी ख़ास दिन पर उनके साथ लम्बे समय तक क्रिकेट खेल चुके भारत के दिग्गज और पूर्व बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इशांत को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल कर उन्हें बर्थडे विश किया है। ये कोई आम विश जैसा बिलकुल भी नहीं था, बल्कि एक बेहद ख़ास अंदाज़ में युवराज ने इशांत को जन्मदिन की बधाई दी है।
#IahantSharma #YuvrajSingh #BithdayWishes