फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार का कहर थम नहीं रहा है। गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक आठ बच्चों की मौत हो चुकी है। डीएम चंद्र विजय सिंह ने जिले में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए सीडीओ चर्चित गौड़ को डेंगू का नोडल अधिकारी का विशेष अधिकार दिया है। खुद भी गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। गुरुवार को डीएम ने शहर के कई इलाकों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया।