#Haryana #DengueAnd MalariaCase #Palwal
Haryana में मौसम बदलते ही Dengue और Malaria का कहर शुरू हो गया है। Palwal जिले में Dengue के 3 नए मामले सामने आए हैं, तो कुल मामले अब बढ़कर 9 हो गए हैं। वहीं, बुखार से गांव मढनाका निवासी और राष्ट्रीय स्तर के kabaddi player 32 साल के Bijendra की मौत हो गई।