India's wicket-keeper batsman Dinesh Karthik is currently playing the commentator role in the third Test of the ongoing 5-Test series between India vs England. He has been part of the commentary panel since the final of the World Test Championship played in the third week of June, but will now leave the commentary panel after the third Test between India and England at Headingley here. And the reason for this is the second season of IPL 14 which is to be played in UAE from 19 `September. He himself has confirmed this.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक इस वक़्त कमेंटेटर भूमिका निभा रहे है। जून के तीसरे सप्ताह में खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही वे कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट के बाद वे कमेंट्री पैनल छोड़ देंगे। और इसकी वजह है आईपीएल 14 का दूसरा सत्र जो 19 `सितम्बर से UAE में खेला जाना है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि है।
#IPL2021 #DineshKarthik #IndvsEng3rdTest