England captain Joe Root has shown astonishing form in the five-match series between India and England, the third Test is not even over and Root has scored more than 450 runs in the season so far, including 2 centuries. That is, in the Leeds Test match too, England captain Joe Root showed great form and scored a brilliant fifty in the first innings, with this he has done a big feat. Root has now become the world's fourth highest run-scorer in the history of Test cricket against India, breaking the record held by Pakistan legend Javed Miandad in the Leeds Test.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हैरान कर देने वाला फॉर्म दिखाया है, तीसरा टेस्ट खत्म भी नहीं हुआ है और रूट ने 450 से ज्यादा रन अभ तक सीजन में ठोक डाले है, जिसमें 2 शतक शामिल है, लीड्स टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार फॉर्म दिखाया और पहली पारी में शानदार पचासा जड़ दिया, इसी के साथ ही उन्होने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, रूट ने लीड्स टेस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
#IndvsEng #3rdTest #JoeRoot