Undoubtedly, Joe Root is the nightmare for Indian Bowling Attack. Since his test cricket Debut against India at nagpur, Root has played 12 test Match against India. And Surprisingly, Root has scored half century in every test match. At Birmingham, Root Created history by smashing another FIFTY.
बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. रूट ने भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार 12वां अर्धशतक जड़ा. किसी भी बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं होता है. क्योंकि क्रिकेट इस फोर्मेट में धैर्य की असल परीक्षा होती है. और जब बात लगातार रन बनाने की हो, तो ये और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, रूट ने इस कथन को गलत साबित किया है. साल 2012 में रूट ने नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. और आपको जानकर ये हैरानी होगी कि उन्होंने तब से हर मैच में भारत के खिलाफ कम से कम पचास रन बनाए हैं. जी हाँ, पहले टेस्ट में ही रूट ने 73 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था. और आज जब उन्होंने एक बार फिर अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए पचासा जड़ा . तो पूरा स्टेडियम इंग्लैंड के इस कप्तान के सजदे में झुक गया.