Babar Azam choose his ideal captain as Imran Khan and wants to be like him | वनइंडिया हिंदी

Views 157



Pakistan’s all-format captain Babar Azam has gradually made his name amongst the greatest cricketers of the modern-day era. Though he has excelled fair enough in the context of his batting, he is still trying to make his impact bigger as a skipper of the side. In the recent turn of events, Azam opened up on how he would like to follow in the footsteps of Pakistan’s World Cup-winning skipper Imran Khan.



पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने धीरे-धीरे ही सही विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जामने में सफल रहे हैं, वर्तमान क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में उनका जिक्र होना शुरू हो गया है, तीनों ही फॉर्मेट में बाबर ने अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवाया है, वनडे और टी20 क्रिकेट में मानों उनकी तूती बोलती है, लेकिन हाल फिलहाल के दिनों में जिस वजह से उनकी आलोचना हुई है वो है उनकी कप्तानी और टीम सिलेक्शन को लेकर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, अब बाबर ने उस राज से पर्दा उठाया है जिसमें उन्होने बताया कि वह पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं।

#BabarAzam #ImranKhan #PakistanCaptain

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS