Babar Azam can break these 3 big records of Virat Kohli in ODI cricket | वनइंडिया हिंदी

Views 94

Talking about extraordinary cricketers, many fans consider Virat Kohli as the greatest batsman of the modern era. The right-handed batsman from India owns many records across formats. Almost every upcoming batsman dreams to become like Kohli. Pakistan’s captain Babar Azam is someone, who is considered by many fans as a player who could match Kohli’s numbers. Babar Azam has been very consistent in all three formats. Hence, the Pakistan team management has elected him as the team’s skipper in Tests, ODIs and T20Is.

बाबर आजम दुनिया के नम्बर वन वनडे बल्लेबाज. विराट कोहली का ताज इसी बल्लेबाज ने छीना. जो काम रोहित शर्मा नहीं कर सके. वो बाबर आजम ने कर दिखाया. कोहली की सल्तनत को हिलाने वाले बाबर आजम अब रुकने वालों में से नहीं हैं. बहुत जल्द ही कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड को बाबर आजम तोड़ सकते हैं. बाबर आजम में वो काबिलियत है. और उन्होंने साबित भी किया है. बाबर आजम ऐसे बल्लेबाज हैं. जिनका फॉर्म तो खराब हो सकता है. पर क्लास नहीं. क्रिकेटिंग शॉट्स और कमाल की टाइमिंग भी इस बल्लेबाज के पास है. वहीँ, विराट कोहली तो महान बल्लेबाज में शुमार हो ही गए हैं. कोहली के पास फिलहाल साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है. पर बाबर आजम के सामने पूरा समंदर है. इस विडियो में आपको हम बताने जा रहे हैं कोहली के उन 3 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जो बाबर आजम तोड़ सकते हैं.

#ViratKohli #BabarAzam #PakvsIND

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS