बॉलीवुड के स्टार आमिर खान (AAMIRKHAN)का जब से तलाक हुआ है तब से वो लगातार सुर्खियों की वजह बने हुए है. लोगों के दिलों और दिमाग पर वैसे मिस्टर परफेक्ट(PERFECT) कब्जा कर रखा है .आज भी आमिर के फैंस की बात की जाये तो मिस्टर खान की फैंस लिस्ट काफी लंबी है.