Aamir Khan Marriages: पहले रीना दत्ता (Reena Dutta) से रिश्ता टूटा, फिर किरण राव (Kiran Rao) के साथ शादी भी टूट गई...दो-दो शादियों और दो-दो तलाक के बाद अब आमिर खान (Aamir Khan) के फैन्स भी एक दूसरे से ये सवाल करने लगे हैं कि आखिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr Perfectionist) की निजी ज़िंदगी और उनकी दोनों शादियां इतना नॉन परफेक्ट कैसे हो गईँ..वो तभी तब, जब उनकी दोनों ही शादियों के पीछे छिपी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है...इन्हीं सवालों का जवाब छिपा है जनसत्ता की इस रिपोर्ट में....