Ind vs Eng, 3rd Test: Virat Kohli to Rohit, no player reaching 20 in 1st innings | वनइंडिया हिंदी

Views 329



India were blown away for 78 runs in the first innings. James Anderson who managed figures of 3/6 in the first eight overs over the day, never bowled in the second session as Craig Overton and Sam Curran ran through India and the visitors went from 67/5 to 78 all within five overs. Rohit Sharma top-scored with his 105-ball 19 and the second-highest scorer in that innings was Ajinkya Rahane. Anderson finished with figures of 3/6 in 8 overs and he dismissed Cheteshwar Pujara, KL Rahul, and Virat Kohli in the very first hour.After 89 years, not a single batsman of the Indian team could score even 20 runs.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि इस मैच के लिए इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किया है। पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर आल आउट हो गई है। भारत ने पहले सेशन में चार विकेट गंवाए थे, तो दूसरे सेशन में बाकी छह विकेट गिरने में एक घंटा भी नहीं लगा, सिर्फ 67 के योग पर चार बल्लेबाज आउट हुए , एंडरसन, ओवर्टन, सैम कुरेन और रॉबिंसन की चौकड़ी ने भारत को उसकी पहली पारी में 40.4 ओवरों 78 रन पर ही ऑलआउट कर दिया, 89 साल बाद भारतीय टीम का एक भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना पाया।


#IndiavsEngland #3rdTest #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS