पुणे, अगस्त 20। महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का एक हैरान करने वाला तरीका सामने आया है। दरअसल, सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को उठाते वक्त पुणे ट्रैफिक पुलिस ने उस बाइक के मालिक को भी उठा लिया। पूरा मामला पुणे के नाना पेठ इलाके का है, जहां सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को पुलिसवालों ने उठा लिया, तभी उस बाइक का मालिक वहां आ गया और वो बाइक पर बैठ गया। इस दौरान पुलिसवालों ने उस शख्स को ही बाइक समेत क्रेन से उठा लिया।