India vs England: Eng coach Chris Silverwood revealed how India targeting Anderson | वनइंडिया हिंदी

Views 2.9K



James Anderson was welcomed with short balls and bouncers by Indian pacers during England's second innings of Lord's Test, England coach Chris Silverwood revealed how India targeting Anderson saw emotions flare in the England dressing roomEngland pacers came back hard at the Indian tail-enders during the visitors' second innings at Lord's. Silverwood said Indian pacers targeting Anderson led to the England fast bowlers giving a hostile reception to the Indian tail-enders on Day 5 of the Test match.



भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच रोमांच से भरा हुआ था, मैच के पांचवे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने जब उतरे तो टीम इंडिया मुश्किलों में थी, पंत और इशांत का विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया पर भारी दबाव था, लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह के बीच जबरजस्त पार्टनरशीप हुई, दोनों के बीच 9 वें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई, और इंग्लैंड को भारत ने 272 रन का टारगेट दे दिया, लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंग्लैंड टीम सिर्फ 120 रन बनाकर ढेर हो गई, इस मैच में शानदार खेल के अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मागर्मी भी देखने को मिली, अब इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपनी राय दी है।

#IndiavsEngland #2ndTest #EnglandCoach

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS