पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त अफगानिस्तान पर टिकी हैं...भारत भी बारीकी से पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है...लेकिन शायद मोदी सरकार असम और मिजोरम पर ध्यान देना भूल गई है...तभी तो इन दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में तनाव अब भी बरकरार है...जिसकी वजह से आम लोगों में भी दहशत फैल गई है...जो वहां की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं...