The second phase of IPL will start in UAE from 19 September 2021. Many players have also gone to Pohoch in UAE to participate in it. Now the former Australia captain has given necessary advice to the Australian players regarding the IPL. Ponting has asked all the players to participate in the IPL. If Ponting is to be believed, playing in the IPL will be a good practice for the Australian players for the upcoming T20 World Cup.He also said that the players who did not visit West Indies and Bangladesh should definitely play IPL.
19 सितम्बर 2021 से UAE में आईपीएल का दूसरा फेज़ शुरू हो जायेगा। इसमें भाग लेने के लिए कई खिलाड़ी UAE में पोहोच भी गए है। अब आईपीएल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ज़रूरी सलाह दे डाली है। पोंटिंग ने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए कहा है। पोंटिंग की माने तो आईपीएल में खेलने से ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ियों का आगामी टी20 विश्व कप के लिए अच्छा अभ्यास हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा की जो खिलाड़ी वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे उन्हें आईपीएल ज़रूर खेलना चाहिए।
#IPL2021 #RickyPonting #AustralianPlayers