Ahead of the Independence Day, farmers in Haryana’s Jind conducted rehearsal for 'Tractor Parade'. The parade will be led by women farmers. A farmer said, "Around 5000 vehicles and 20,000 farmers will take part in the parade tomorrow." Farmers will conduct the 'Tractor Parade' on the day of Independence Day. Watch video,
देश 15 अगस्त को Independence Day की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान रिहर्सल, सिक्योरिटी और भाषण के दौरान पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 15 अगस्त को लेकर फुल तैयारी की है. हरियाणा के जींद में किसानों ने Tractor Parade की फुल रिहर्सल की है. 15 अगस्त के दिन किसान भी ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. देखें वीडियो
#IndependenceDay2021 #TractorParadeRehearsal #RakeshTikait