Rakesh Tikait, the Bharatiya Kisan Union (BKU) leader whose emotional call to farmers has infused a fresh lease of life into the agitation at UP Gate, said on Monday he would lead a rally of 40 lakh tractors to the Golden Temple in Amritsar if the Centre scrapped the laws against which they are protesting.Watch video,
कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 2 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान कानून वापसी से कम किसी भी चीज पर समझौता करने को राजी नहीं हैं, चाहे ये आंदलोन कितना भी लंबा क्यों न हो. किसान आंदोलन की धार को देखते हुए सरकार ने धरना स्थलों पर कील-कांटे, बैरिकेटिंग के जरिए किलेबंदी कर दी है. जानिए अब राकेश टिकैत ने क्या कहा?
#FarmersProtest #RakeshTikait #FarmersDelhiBorder