Shiva worship has special significance in the holy month of Sawan. At the same time, as everyone knows that Lord Shiva has worn a snake around his neck like a necklace. In such a situation, the festival of Nag Panchami is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Sawan month. It is believed that worshiping the snake god on this day gets rid of snake defects and fear of snakes. But do you know that there are many such Shiva temples across the country, where on the festival of Nag Panchami, the pair of Nag-Nagin himself reaches and touches them on Shiva Darshan. Also they do no harm to anyone. In such a situation, a large number of people go to the temple to see Shiva ji and see these couples. Let's know about these temples.
सावन के पवित्र महीने में शिव पूजा का विशेष महत्व है। वहीं जैसे की सभी जानते हैं कि भगवान शिव ने अपने गले में हार की तरह नाग को धारण कर रखा है। ऐसे में सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने के सर्पदोष व नाग भय से छुटकारा मिलता है। मगर क्या आप जानते हैं कि देशभर में ऐसे कई शिव मंदिर है जहां पर नाग पंचमी के पर्व पर खुद नाग-नागिन का जोड़ा पहुंचकर शिव जी दर्शन पर उन्हें स्पर्श करते हैं। साथ ही वे किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ऐसे में शिव जी दर्शन व इन जोड़ों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मंदिर में जाते हैं। चलिए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में...
#NagPanchami2021