Nag Panchami: Nag Panchami is celebrated on fifth day of the shukla paksha of Sawan. On this day, snakes are worshiped because this pooja has a special significance. Many people have Kaalsarp Dosha in their horoscope, so if they worship on Nag Panchami, the dosha will be removed. Also, those who are troubled by enemies and want to reduce their increasing enemies, they will also get special benefits from this worship. Let's know from Acharya Ajay Dwivedi, how to worship Snakes on Nag Panchami.
नाग पंचमी: सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी यानी 27 जुलाई को नाग पंचमी पड़ी है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है क्योंकि इस पूजा का एक विशेष महत्त्व है. कई लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, अगर वे लोग नाग पंचमी की पूजा करें तो उनका ये दोष दूर होगा. साथ ही जो लोग शत्रुओं से परेशान है और चाहते है कि उबके शत्रु कम हो जाए, उन्हें भी इस पूजा से विशेष लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि कैसे और क्यों की जाती है नागों की पूजा.