The second match of the five-match Test series between India and England was played at the historic ground of Lord's, in this match the captain of Team India once again lost the toss and got a chance to bat first, in this match for Team India also KL The responsibility of opening was given in the hands of Rahul and Rohit Sharma, on Thursday, this opener achieved another achievement against England on the grounds of Lads to play the second match of the five-match series. He has become the only player in the world to play against England in all three formats as an opener on this historic ground in England.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान एक बार फिर टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, टीम इंडिया के लिए इस मैच में भी केएल राहुल और रोहित शर्मा के हाथों में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लाड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
#IndvsEng #2ndTest #RohitSharma