The second Test between India vs England to be played at Lord's has been delayed due to rain. In this team, the hero of the victory at the 2014 Lord's and the most experienced bowler of the team, Ishant Sharma is back in this team. Before the match, there was also a possibility that Ashwin might also get a chance in the team, but when India's playing 11 came, everyone was quite surprised to see Ashwin's name in it. On this, Virat Kohli has given his reaction and told why Ashwin was not selected in the team today.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट बारिश के चलते देर से शुरू किया गया है। इस टीम में 2014 लॉर्ड्स में मिली जीत के हीरो और टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ इशांत शर्मा इस टीम में वापस आ गए है। मैच से पहले ये भी सम्भावना थी की टीम में आश्विन को भी मौका मिल सकता है, मगर जब भारत की प्लेइंग 11 आयी तो उसमें आश्विन का नाम न देख कर सबको काफी हैरानी हुई। इस पर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया की आखिर क्यों आज आश्विन टीम में क्यों नहीं चुना गया।
#IndvsEng2021 #ViratKohli #RaviAshwin