भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन के 98 और क्रुणाल पांड्या के तेज नाबाद 58 रन की बदौलत 5 विकेट पर 317 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 66 रन से जीत मिली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त मिल गई है।
Virat Kohli-led India produced an all-round effort with bat and ball to beat England by 66 runs in the series-opening first ODI at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on Tuesday. Earlier in the day, Shikhar Dhawan hit 98 and fifties from KL Rahul and Krunal Pandya helped India post 317. Prasidh Krishna gets his 4th wicket as India have bowled out England for 251 to win the opening ODI by 66 runs and take a 1-0 series lead.
#IndvsEng #1stODI #MatchHighlights