PCOD और PCOS की समस्या से हैं परेशान, जानें क्या खाएं और क्या नहीं

NewsNation 2021-08-12

Views 59

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओएस (PCOS) इंडोक्राइन से जुड़ी एक बीमारी है जो प्रजनन की आयु वाली यानी 15 से 45 साल के बीच की महिलाओं को होने का खतरा होता है. जैसा की बीमारी के नाम से ही पता चलता है इसमें महिला के एक या दोनों अंडाशय में छोटे-छोटे फॉलिकल्स या सिस्ट बन जाते हैं और इन सिस्ट के बनने का कारण है महिला के शरीर में 2 हार्मोन्स का अत्यधिक उत्पादन- पहला- पुरुष हार्मोन एन्ड्रोजन और दूसरा- इंसुलिन. इतना ही नहीं फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन का उत्पादन भी घट जाता है जिस वजह से महिला का मासिक धर्म चक्र भी प्रभावित होता है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS