aigarh Fort Treasure Hunt 1976: 1975 में लगे आपातकाल (Emergency) के बाद जिस बातों की चर्चा आज तक होती है, उनमें से एक है जयपुर (Jaipur) के मशहूर जयगढ़ किले (Jaigarh Fort) में पड़ा इनकम टैक्स का छापा (Income Tax Raid) और छिपे खजाने को खोजने (Treasure Hunt) की अपुष्ट कहानियां...उस दौर में इंदिरा गांधी सरकार (Indira Gandhi Government) द्वारा खजाना खोजने की ख़बर पूरी दुनिया में इतनी तेजी के फैली कि पाकिस्तान (Pakistan) के तत्कालीन प्रधानमंत्री (PM) जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) ने पत्र लिखकर इंदिरा गांधी से खजाने में आधे हिस्से की दावेदारी भी कर दी थी...क्या था खजाने का सच और इंदिरा ने भुट्टो से क्या कहा जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....