Kashmir Files पर केरल कांग्रेस के Tweet पर Vivek Agnihotri ने क्यों दिखाया Indira Gandhi का खत

Jansatta 2022-03-16

Views 4

he Kashmir Files Controversy: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर केरल कांग्रेस (Kerala Congress) के ट्विट के जवाब में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का 41 साल पहले लिखा गया खत सार्वजनिक किया है। इस पत्र में इंदिरा गांधी ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के चिंताजनक हालात को कबूल तो किया है, मगर कुछ ना कर पाने की बेबसी भी जाहिर की है। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में जानते हैं कि उस पत्र में ऐसा भी क्या है, जिसके चलते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS