बिहार के कटिहार के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल मोहम्मद तमीजुद्दीन (Muhammad Tamizuddin) का वीडियो वायरल हो गया...जिसमें तमीजुद्दीन अपने सिर पर बोरा रखकर उन्हें 10 रुपये में बेचते दिखाई दे रहे हैं. बाजार में घूमते हुए वो चिल्लाते हुए कह रहे हैं 'बोरा, ले लो बोरा...' इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.