सपा में विलय करने के लिए तैयार एक और दल !
बीजेपी के खिलाफ दल ने खोला मोर्चा, किया एलान !
विलय के एलान के बाद सपा में बढ़ी हलचल
देखिए कौन सा दल अब सपा में होगा शामिल ?
देखिए कौन से दल के नेता ने किया विलय का एलान ?
देखिए अगर हुआ विलय तो कैसे सपा को होगा फायदा ?
देखिए विलय के एलान पर क्या बोले अखिलेश यादव ?
आखिर क्यों बीजेपी को हराने के लिए सपा में विलय के लिए तैयार ये दल ?
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ इस कदर लोगों में गुस्सा है कि लोग बीजेपी को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और ये दावा हमारा नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का है…और ये दावा सपा ने तब किया जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी से नाराज एक दल सपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार है साथ ही दल के प्रमुख ने दावा किया कि बीजेपी को हराने के लिए मैं अपनी पार्टी का सपा में विलय करने की चाहत रखता हूं…विलय के इस खुल्लम खुल्ला एलान के बाद यूपी का सियासी पारा हाई दिखाई दे रहा है और बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है…वो बात अलग है कि बीजेपी दिखावे के लिए दावा कर रही है कि जिस दल ने विलय का एलान किया है उससे उसे खतरा नहीं है लेकिन अंदर खाने बीजेपी भी चिंतित है कि आखिर अब क्या किया जाए जो इस खतरे को कम किया जा सके…आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन से दल ने बीजेपी के खिलाफ सपा में विलय करने का एलान किया है…तो उस दल का नाम है महान दल और महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीजेपी को हराने के लिए मुझे अपनी पार्टी का अगर सपा में विलय करना पड़ा तो मैं बिना किसी झिझक के एसा कर दूंगा…केशव देव मौर्य ने लखनऊ में सपा कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था इस मौके पर आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिलेश यादव ने शिरकत की…इस मौके पर जब केशव देव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और हर हाल में हम गठबंधन को जिता कर रहेंगे…केशव देव मौर्य ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हम विलय भी करने के लिए तैयार हैं और जो वोट हम बीजेपी के काटेंगे वो सपा को दिलवाने का काम करेंगे…इस मौके पर केशव देव मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग और समाज को ठगा है और 2017 में जीतने बाद वादा खिलाफी की है…जिसका बदला लेने का वक्त अब आ गया है…केशव देव मौर्य ने कहा किल 2022 में आवाम बदलाव करने के लिए तैयार है जिसकी आहट साफ सुनाई दे रही है…बीजेपी भी हार को महसूस कर रही है लेकिन वो उसे स्वीकार नहीं कर रही है….केशव देव मौर्य ने कहा कि आहट जो सुनाई दे रही है उसे अपने पाले में करना है और 2022 में अखिलेश यादव को सीएम बनाकर प्रदेश में जो अन्याय और अत्याचार हो रहा है उसे खत्म करना है…अब देखना ये है कि केशव देव मौर्य के इस दावे से गठबंधन को कितनी मजबूती मिलती है और कैसे बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए गठबंधन के नेता रणनीति बनाते हैं ब्यूरो रिपोर्ट