विधानसभा चुनाव से पहले खुद को परखने का दौर जारी
गठबंधन के फॉर्मूले को दुरुस्त करने में लगे हैं छोटे दल
पल्लवी पटेल के साथ अखिलेश की लंबी बातचीत हुई
अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल की बहन हैं पल्लवी पटेल
अखिलेश यादव से मिली पल्लवी और अमित शाह से मिली अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (S) बीजेपी के साथ गठबंधन में है शामिल
अनुप्रिया और पल्लवी पटेल की मुलाकातों से सियासी सरगर्मियां हुईं तेज
2022 विधानसभा चुनावों में खुद को सबसे बड़ा सियासी बाजीगर साबित करने का दौर चल पड़ा है…हर दल अपना दम दिखाने के लिए कमियों को दुरुस्त करने और नए साथियों को तलाश करने में लगा है…टक्कर तो मुख्य विपक्षी दल सपा और सत्तापक्ष बीजेपी में ही होने वाली है लेकिन अब छोटे दल नब्ज टटोलकर अपना फायदा देखते हुए गठबंधन के मौके तलाश कर रहे हैं वहीं पद का लाभ लेने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकातों का दौर जारी है…बात की जाए उत्तर प्रदेश के चर्चित दल अपना दल (S) और अपना दल कृष्णा गुट के नेताओं की तो अनुप्रिया पटेल और उनकी बहन पल्लवी पटेल ने अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात कर सियासी सरगर्मियां और बढ़ा दी…दरअसल पल्लवी पटेल ने जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की तो वहीं अनुप्रिया पटेल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की…इस दोनों मुलाकातों ने जहां सबका ध्यान खींचा वही चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी कि सपा के साथ बीजेपी के साथी आ सकते हैं अगर बीजेपी ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया…विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय दल भी अपना कील-कांटा दुरुस्त करने में लग गए हैं…मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और अपना दल की उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल की मुलाकातों से माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना दल कृष्णा गुट को कुछ सीटें दे सकती है…कुर्मियों क्योंकि कुर्मियों का बड़ा वोटबैंक अपना दल के साथ है ऐसे में जिसके साथ भी ये वोटबैंक जुड़ेगा उसका फायदा होगा…अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने 2017 के विधानसभा के साथ 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था…हालांकि 2014 में जीत के बाद तो अनुप्रिया पटेल को मंत्रीपद मिल गया था लेकिन 2019 में ऐसा देखने को नहीं मिला और अब ऐसे में अनुप्रिया पटेल की नाराजगी बीजेपी से देखी जा रही है…वहीं उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं ऐसे में अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी के लिए भी मंत्री पद की मांग करती दिख रही हैं और अगर मांग पूरी नहीं हुई तो फिर बीजेपी से अनुप्रिया का रास्ता अलग होने का दावा किया जा रहा है…औऱ अमित शाह से अनुप्रिया की मुलाकात के यही मायने निकाले जा रहे हैं…अनुप्रिया पटेल जब अमित शाह के आवास पर पहुंची तो सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे…ऐसे में ये अपना दल का बड़ा कदम भी बताया जा रहा है…अनुप्रिया के नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाका के बाद अपना दल के की उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की…इनके बीच करीब 45 मिनट की बातचीत से आभास होने लगा है कि समाजवादी पार्टी अब अपना दल कृष्णा गुट को कुछ सीट भी दे सकती है…सपा के कदम बढ़ाने से अब कृष्णा और पल्लवी पटेल खुलकर अखिलेश यादव के साथ हो गई हैं…पल्लवी पटेल की अखिलेश यादव के साथ भेंट को उत्तर प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम बताया जा रहा है…पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई…अखिलेश से हुई अपना दल की नेता पल्लवी पटे