After the rapid reduction in the cases of corona virus infection, people in the capital of the country are moving towards normal life. In view of the upcoming festivals and festivals in the month of August, shopkeepers are demanding to extend the time of opening of the shop.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में लोग सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।ऐसे में अब दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने की मांग उठ रही है. अगस्त के महीने में आने वाले त्योहार और पर्वों को देखते हुए दुकानदार दुकान को खोलने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
#DelhiMall #DelhiMarket