In view of the increasing cases of corona in Delhi, the Kejriwal government has announced a night curfew from Tuesday. According to Delhi government officials, there will be a night curfew in Delhi from 10 pm to 5 am till 30 April. Passengers traveling to and from the airport railway station and bus station will be exempted from showing valid tickets. With this, the government has also announced to install the Corona vaccine 24 hours from today. And big news of the day.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. वैध टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी. इसी के साथ सरकार ने आज से ही 24 घंटे कोरोना वैक्सीन लगाने का भी ऐलान किया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi