फतेहपुर-02/08/2021 को फतेहपुर के पीरनपुर मुहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय पुरुष सलमान पुत्र स्वर्गीय इरफान की मौत।
मौत के 2 घंटे पहले बनाया था सभासद और बिजली विभाग के खिलाफ विडियो सोसल मीडिया में हूआ वायरल उसके परिवार में अब उसकी छोटी बहन के सिवाय कोई नही बचा ।और उसके मा बाप पहले किसी हादसे में मर चुके थे मुहल्ले वालो ने उस लड़के के लिए सरकार से मुआबजे की मांग की लेकिन कोई सुनने को तैयार नही ।यहाँ तक कि उस एरिया का सभासद भी कोई मदद करने को तैयार नही ।
देखे मौत के पहले का यह वीडियो उसी मृत लड़के की जुबानी।