Rishabh Pant reveals names of 4 players from whom he takes advice| वनइंडिया हिंदी

Views 40



Rishabh Pant, the legendary wicket-keeper batsman of the Indian team has made a big disclosure. He has told that from whom he takes advice. During this, he named two legendary players of the Indian team and told that he takes his advice from them for batting. According to Rishabh Pant, he talks a lot with Rohit Sharma.


Team India के Star Wicketkeeper Batsman Rishabh Pant इन दिनों काफी गज़ब के टच में हैं। Cricket का फॉर्मेट चाहे जो भी हो Pant अपनी टीम को निराश नहीं कर रहे हैं। Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series में भी भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अभी हाल ही में Rishabh Pant Corona की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा, हालांकि अब वो कोरोना को मात देकर टीम इंडिया के साथ एक बार फिर जुड़ चुके हैं और इन दिनों कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं। इस बीच Rishabh Pant ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल Rishabh Pant ने बताया है की वो किन-किन लोगों से सलाह लेते हैं। इस दौरान उन्होंने Team India के दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया और बताया कि बैटिंग के लिए वो इनसे ही अपनी सलाह लेते हैं।



#RishabhPant #RohitSharma #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS