The five-match Test series between India and England is going to start from August 4, Team India has been in England for a long time and is also engaged in strengthening its preparations, before the start of the series, talks on the records started. Before this Test series, the record of scoring the most runs in any one Test series against England for India is recorded in the name of Virat Kohli.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होने जा रहा है, टीम इंडिया लंबे समय से इंग्लैंड में है और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में भी लगी हुई है, सीरीज के शुरु होने से पहले रिकॉर्ड्स पर बात शुरु हो गई है, इस टेस्ट सीरीज से पहले तक भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2016 में ये कमाल किया था जब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने का लिए भारत दौरे पर आई थी। उस साल कोहली ने अपनी धरती पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ जमकर रन बनाए बल्कि एक नया रिकॉर्ड बतौर भारतीय बल्लेबाज बना डाला।
#ViratKohli #IndvsEng #TestSeries