An FIR was lodged against 11 people and other unknowns in the case of yesterday's Mayor's m*rder in Katihar, Bihar. After this, four of these accused have been arrested. A special police team has been constituted to arrest the other accused, while Sushil Modi and Pashupati Paras have given their statement on this.
बिहार के कटिहार में कल हुए मेयर के बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में 11 लोगों और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर दी गई है, वंही सुशील मोदी और पशुपति पारस इस पर अपना बयान दिया है
#Katihar #MayorMurder #Sushil Modi-Pashupati Paras