Replying to Bharatiya Janata Party leader Vinay Katiya’s remark of “Muslims should not stay in India”, former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah said that is India his father’s nation? Abdullah said those who use such statements, only try to spread hatred. “Religion is not a subject of hatred, it teaches people to love and respect each other,” he said.
विनय कटियार के मुसलमानों वाले बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अबदुल्ला ने पलटवार किया है... फारुख अबदुल्ला ने कहा है कि जहां तक कटियार साहब का सवाल है वो तो ये बातें रोज ही कहते हैं, मुसलमानों को निकालना चाहिए, क्या ये कटियार के बाप का देश है, ये तो हम सबका देश है, मेरा भी देश है, आपका भी देश है, इसका भी देश है, ये सबका देश है और जो ऐसी बातें करते हैं वो नफरत फैलाते हैं, धर्म नफरत की बात नहीं करता, हर कोई धर्म मोहब्बत की बात सिखाता है, ईज्जत की बात सिखाता है, एक-दूसरे से प्रेम करने की बात सिखाता है..