जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीति गर्म है। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लग गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू पहुंचे थे। जहां उन्होंने आतंकवाद से लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस, एनसी, पीडीपी पर जमकर बोला था। अब अमित शाह के बयान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने शाह के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा किहम घुसपैठिए और मंगलसूत्र छीनने वाले नहीं है। वो जिस भारत को बनाना चाह रहे हैं हम वो भारत नहीं बनने देंगे। भारत सबका है
#JammuKashmir #FarooqAbdullah #Hindumuslims #JammuKashmirElections #MehboobaMufti #JammuKashmirElectionUpdates #FarooqAbdullah #JammuKashmirassemblyelections #JKNC #PDP #JammuKashmirNews #JammuKashmirElectionNews #OmarAbdullah #Article370 #JammuKashmirassemblyElection #NationalConfrence #BJP #Congress #ElectioninJammuKashmir