Katihar Municipal Corporation mayor cumward councilor of ward number 16 Shiva Paswan was shot dead by unknown criminals at Santoshi Chowk in the city police station area at around 9 pm on Thursday. After the incident, with the help of local people, Mayor Shiva Paswan was taken to Katihar Medical College, where doctors declared him brought dead. LJP leader Chirag Paswan said that crime has reached its peak in Bihar, the way the mayor was shot dead, it clearly shows how much the criminals have raised their spirits.
कटिहार नगर निगम के महापौर सह वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद शिवा पासवान की गुरुवार शाम करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेयर शिवा पासवान को कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. LJP नेता चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिस तरह से मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई ये साफ दिखाता है कि अपराधियों के होंसले कितने बढ़ा चुके है
#Bihar #Mayor #ChiragPaswan