हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) एक्ट्रेस से अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. ईशा देओल ने अपने पति के भरत तखतानी के साथ प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम 'बीईएफ' यानी 'भरत ईशा फिल्म्स' है. 'बीईएफ' के बैनर तले पहली फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. ईशा देओल तख्तानी (Esha Deol) अपनी इस नई जर्नी को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. वैसे आपको बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) आज भले ही प्रोड्यूसर बन गई हों, लेकिन एक वक्त था जब उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे.