सीएम योगी आदित्यनाथ के अचानक बागपत आगमन से पुलिस अधिकारियों पसीने छूट रहे हैं। मंगलवार को जैसे ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बागपत आने की सूचना अधिकारियों की मिली तो वे तैयारियों में जुटने के लिए दौड़ पड़े। वहीं रंछाड़ में हुए अक्षय आत्महत्या के बाद हुए बवाल को लेकर भी पुलिस प्रशासन की सांसे अटकी हैं।#CMyogi #Baghpat #Yogiaditynath