बारिश का मौसम सबको बहुत अच्छा लगता है. रिमझिम फुहारों में भीगना लोगों को खूब पसंद आता है. लेकिन इस मौसम में सबसे ज्यादा बीमारियां होती है. ज़रा सा भीगने पर सर्दी-खांसी होने लगती है. मानसून में सीजन फ्लू, वायरल और कई तरह के इंफेक्शन भी होने लगते हैं. बदलते मौसम बुखार, खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं |
#MonsoonSeason #ColdCough