Eye Flu Mein Nahane Se Kya Hota Hai | Eye Flu Mein Nahana Chahiye ya Nahi ,इन दिनों आई फ्लू (Eye flu) तेजी से फैल रहा है. इसमें आखों में सूजन, लालिमा, दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसे मेडिकल भाषा में पिंक आई इन्फेक्शन (Pink Eye Infection) या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें आंखों से लगातार पानी निकलता रहता है, साथ ही आंखों में जलन और दर्द बना रहता है. यह संक्रमण कम से कम एक हफ्ते तक रहता है. बढ़ते आई इंफेक्शन के प्रकोप से अगर आप बचना चाहते हैं तो फिर पहले से ही कुछ एहतियात बरतना शुरू कर दीजिए. तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं आई फ्लू से बचने के तरीके.
Eye flu is spreading rapidly these days. In this, symptoms like swelling, redness, pain are seen in the eyes. In medical language, it is called Pink Eye Infection or Conjunctivitis. In this, water comes out continuously from the eyes, as well as there is burning sensation and pain in the eyes. This infection lasts for at least a week. If you want to avoid the outbreak of increasing eye infection, then start taking some precautions beforehand. So let's know without delay the ways to avoid eye flu.
#eyeflu #pinkeye #eyeinfection
~HT.178~PR.113~ED.120~